प्रदीप पाल
वदायूँ । दबतोरी पुलिस चौकी के इंचार्ज दरोगा बारिश खान ने एक युवक को भैंस चोरी के शक में पकड़ कर इतनी पिटाई की कि उसको जिला अस्पताल बदायूं में भर्ती कराना पड़ा है । दरोगा वारिस खान ने एक भैंस चोरी के शक में लक्ष्मीपुर गांव से पकड़ लाये चौकी इंचार्ज ने युवक तनवीर हसन बेरहमी से पिटाई की जिससे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।