प्रदीप पाल
बदायूं । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मदिवस के मौके पर रविवार की शाम को नगर के पंडित शिवकुमार शास्त्री विद्या पीठ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों तथा भाजपा के बरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अटलजी को पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष रहे सुरेश गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अटलजी ने अपने कार्यकाल में देश को जो सौगात दी उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।इस दौरान रामवीर सिंह,शेष माहेश्वरी, सुरेश गुप्ता, हरगोविंद सिंह, कृष्णकांत शर्मा,संदीप शंखधार,अमन रस्तोगी,अरूण शर्मा, उदयवीर सिंह,अमर सिंह,रामसिंह मौर्य, गोवर्धन सिंह,परवेन्दर रावत, सुखपाल मौर्य,घनेन्द्रपाल, रमेश, हरवीर, मंगली शर्मा,वीरेंद्र दिवाकर, रजत, सहित अन्य स्वयंसेवक गण तथा बरिष्ठ भाजपाई मौजूद रहे।