देश

national

ग्रामीणों की सक्रियता से बकरी चोरी करके भाग रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने दबोचा

Wednesday, December 28, 2022

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। चरवा थाना क्षेत्र से बकरी चोरी कर बाइक से भाग रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने बलीपुर टाटा चौराहे के पास दौड़ा कर पकड़ लिया है और बकरी चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया है पकड़े गए बकरी चोर पूरा मुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदर गांव निवासी बताए जाते हैं जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत चरवा के मजरा मीरन पर से बुधवार को एक बकरी चुरा कर बाइक से भाग रहे दो युवको को ग्रामीणों ने धर दबोचा  बताया जाता है कि बाइक सवार बकरी चोर बुधवार को मीरनपर गांव पहुंचे और दीपक पाल की बकरी मीरन गांव से चुरा कर बाइक से भागने लगे बकरी चोरी की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने बाइक सवारों का पीछा किया और बलीपुर टाटा चौराहे पर स्प्लेंडर बाइक सवार बकरी चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया बताया जाता है कि पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदर गांव के निवासी प्रदीप कुमार और उसका एक साथी बकरी चोरी के धंधे में लंबे समय से लिप्त थे ग्रामीणों की सक्रियता से बकरी चोर पकड़े गए और दोनों चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'