संजय धर द्विवेदी
लालापुर प्रयागराज। विकास खण्ड शंकरगढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत सचिवालय अमिलिया तरहार में शनिवार को ग्राम सभा अमिलिया तरहार में खुली बैठक आयोजित की गयी।खुली बैठक को सम्बोधित करते हुए ग्राम पंचायत सचिव गौरी शंकर व ग्राम प्रधान देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि गांव के लोगों को जो भी समस्या हो उसे अवगत करायें। जिसमें ग्राम पंचायत के सभी सम्मानित ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव एवं सभी ग्रामवासी खुली बैठक में मौजूद रहे।खुली बैठक में ग्राम पंचायत सचिव द्बारा विगत वर्ष में किये गये कार्यो को पढ़कर सुनाया गया।और अगले वित्तीय के लिए नवीन सभी कार्य योजनाओं को बताये गये गांव के लोगों के लोगों के द्बारा वा वार्ड सदस्यों के द्बारा उसके वार्ड में क्या- क्या समस्यायें है समस्याओं को सुना गया और नवीन कार्य योजनाओं में जोड़ा गया। बैठक में कई अहम मुद्दा रखा गया। वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, आवास,शौचालय योजना जैसे कई अन्य समस्याओं व मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में आये हुए सभी ग्रामीण व ग्राम पंचायत सदस्यों का ग्राम प्रधान अमिलिया देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान देवेन्द्र कुमार उपाध्याय,ग्रा.पं.सचिव गौरीशंकर,ग्रा.पं.सदस्य महिला प्रभावती, ग्रा.पं.स. बेलपतिया, ग्रा.पं.पु.सदस्य मनीराम ,याशीन खां,याकून खां सहित ग्राम पंचायत के तमाम सदस्य व संभ्रांत व्यक्ति खुली बैठक में उपस्थित रहे।