रावेंद्र शुक्ला
प्रयागराज। विकासखंड शंकरगढ़ के निराला नगर निवासी प्रशांत शुक्ला पुत्र कृष्ण चंद्र शुक्ला एवं विजय सिंह पुत्र बृजेश सिंह शंकरगढ़ ने कौशांबी में हो रहे यूपी स्टेट चेस चैंपियनशिप में प्रतिभाग करके जिला प्रयागराज में 5डी एवं उत्तर प्रदेश में शतरंज के खेल में जीत हासिल करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाने का कार्य किया। जिससे आज बारा विधानसभा के विधायक डॉक्टर वाचस्पति कृष्ण चंद्र शुक्ला के आवास शंकरगढ़ पहुंचकर उत्तर प्रदेश में अव्वल रहे छात्रों को माला एवं अंग वस्त्र घड़ी देकर सम्मानित करते हुए कहा कि हमें अपने विधानसभा बारा के बच्चों पर गर्व है जोकि पढ़ने के साथ-साथ खेल में भी तहसील जिला ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें भी गर्व होता है, कि हमें भी ऐसे छात्रों का सम्मान करने का मौका मिला एवं इसके साथ ही उन्होंने कहा की आगे जो भी हमसे बन सकता है इन छात्रों की सहयोग के लिए शासन प्रशासन से हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही सभा में उपस्थित सावित्री हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ विनोद त्रिपाठी ने कहा की ऐसे होनहार छात्रों के ऊपर ही आने वाली पीढ़ियों का भविष्य निर्भर करता है तथा इसके साथ ही उन्होंने छात्रों के गुरु एवं मार्गदर्शक राघवेंद्र शुक्ला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे समाज के साथ-साथ क्षेत्र में भी आज भी ऐसे अध्यापक मौजूद हैं, जो कि बच्चों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ उनके अंदर शिक्षा जगत के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता का ज्ञान देते हैं, जैसे कि बच्चों के भविष्य का विकास हो सके। इसके साथ ही उन्होंने शतरंज प्रतियोगिता के अध्यापक को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे अध्यापक के द्वारा ही बच्चों का विकास संभव हो पाता है, इसके साथ ही सभा में उपस्थित लोगों में डॉ विनोद त्रिपाठी, कामता प्रसाद शुक्ला, अनोद त्रिपाठी, मुकेश पाठक, राजदेव द्विवेदी, गणेश चंद्र, उमेश शुक्ला, धनंजय पांडे, हृदय नारायण सिंह भाणिवार, आदि लोग उपस्थित रहे।