रावेंद्र शुक्ला
तीनों दोस्त एक ही बाइक से सीतामढ़ी दर्शन करने जा रहे थे
मौत की सूचना पर दोस्तों के घर मचा कोहराम
कोतवाली क्षेत्र के चकमदा गांव में नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौके पर मौत हो गई। सूचना घर हुई तो कोहराम मच गया। हंडिया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चकमदा गांव के सामने जकुड़ा मोड़ पर नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। मिली जानकारी के अनुसार विवेक कुमार पुत्र अशोक कुमार मौर्य उम्र 30 वर्ष व सुशील कुमार पुत्र पप्पू मौर्य उम्र करीब 23 वर्ष व रितेश पुत्र राम सजीवन उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम भमही हुसानगंज थाना फूलपुर जो कि अपनी एचएफ डीलक्स बाइक से सीतामढ़ी दर्शन करने के लिए जा रहे थे तभी जैसे ही वह हंडिया कोतवाली क्षेत्र के चकमदा गांव के सामने पहुंचे थे कि अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आ जाने से विवेक पुत्र अशोक कुमार मौर्य व सुशील पुत्र पप्पू मौर्य की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि रितेश पुत्र राम सजीवन 17 वर्ष गंभीर रूप घायल है।सूचना पर पहुंची हंडिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया। वहीं मौत की सूचना दोस्तों के घर हुई तो कोहराम मच गया।सभी लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचकर शव देखते ही दहाड़ मार कर रोने लगे।