संजय धर द्विवेदी
लालापुर प्रयागराज रंजीत पंडित इंटर कॉलेज लोहगरा प्रयागराज में मतदाता जागरूकता अभियान मनाया गया। मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए कालेज के अध्यापकों ने एक मानव श्रृंखला बनाकर इसके प्रति छात्रों को जागरुक किया और उनको यह बताया कि आप अपने घर में अपने घर जनों को इस बात के लिए प्रेरित करें कि वह मतदान अवश्य करें। मतदान करना सबका अधिकार है। जब आप मतदान करेंगे तो ही एक अच्छा राष्ट्र बनाएंगे। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ केशवेन्द्र सिंह जी ने छात्रों को मतदान के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दिया। उन्होंने छात्रों को बताया कि जो छात्र मतदान देने के लिए अर्ह हो वह मतदान अवश्य करें और जो छात्र ना हो वह अपने अभिभावकों को इस बात के लिए प्रेरित करें कि वे मतदान अवश्य दें। उन्होंने बताया कि जब आप मतदान करेंगे तो आप एक अच्छी सरकार बनाएंगे जिससे एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण होगा और आपका राष्ट्र मजबूत होगा। राष्ट्र में मजबूती आएगी और समृद्धि देश में फैले गी।मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में प्रमुख रूप से कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ केशवेन्द्र सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता अजय कुमार सिंह व प्रवक्ता राम कैलाश, सुरेंद्र कुमार सिंह ,कौशल किशोर भारती रविशंकर जायलवाल जी गणेश प्रसाद पांण्डेय ,श्रीमती शालू व वह अध्यापक गणों अच्युतानंद मिश्र, शांति स्वरूप शर्मा, देवेंद्र सिंह,रजनीशओझा, रितु विश्वकर्मा,राधिका दुबे, कामता प्रसाद पाल दिनेश कुमार ,अजीत मिश्र ,मोहन लाल जी एवं कॉलेज के प्रधान लिपिक विमल चंद्र त्रिपाठी जी, लिपिक श्री राम निरंजन वर्मा, कुलदीप पाण्डेय एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी ललित नारायण त्रिपाठी ,राम महेश धर्म चंद्र व पिंटू आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर जनकराज पाल जी ने किया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ केशवेन्द्र सिंह जी ने सभी छात्रों, अभिभावकों और कर्मचारी गणों को धन्यवाद ज्ञापित किया।