इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
यात्रा ने शहर भर में किया भ्रमण, जगह-जगह हुआ स्वागत
ललितपुर। शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ललितपुर ने शौर्य यात्रा का आयोजन किया। यात्रा का शुभारंभ प्रान्त सहसंयोजक बजरंग दल शुभम कौशिक के कुशल मार्ग निर्देशन में किया गया। यह शौर्य यात्रा राजकीय इण्टर कॉलेज से प्रारम्भ होकर घंटाघर, सावरकर चौक, आजाद चौक, नदीपुरा तथा बापिसी में सरायपुरा, तालाबपुरा, तुवन मंदिर, नझाई बाजार के बाद पुन: राजकीय इण्टर कॉलेज पर ढोल, नगाडे व डी.जे. की मधुर ध्वानि के साथ समापन हुआ। इस यात्रा में नगर के कई स्थानों पर बजरंगियों के ऊपर पुष्पवर्षा की गई एवं पानी, नाश्ता व फलों का वितरण कर स्वागत किया गया। इस शौर्य यात्रा में विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त मार्ग दर्शक मण्डल के सदस्य सुधांशु शेखर हुण्डे, विभाग प्रमुख राहुल जैन, जिला अध्यक्ष नवलकिशोर सोनी, कोषाध्यक्ष प्रमोद साहू, जिला उपाध्यक्ष भरत रिछारिया, जिला सहमंत्री रामेश्वर मालवीय, प्रभाकर त्रिपाठी, जिला विधि प्रकोष्ठ के सह संयोजक पुष्पेन्द्र सिंह चौहान एड., जिला सेवा प्रमुख संजय जैन राजू सेठ, जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख नरेन्द्र पाठक, जिला सहसंयोजक बजरंग दल विजय बजरंगी, जिला सहप्रचार प्रसार प्रमुख अंकित हिन्दू, जिला छात्र सम्पर्क प्रमुख गजेन्द्र राय, नगर अध्यक्ष गिरीश पाठक, नगर उपाध्यक्ष दीपक सोनी, बजरंग दल से सुरेश श्रीवास्तव, रामचरन वर्मा, उत्कर्ष साहू, दीपेश कुमार, राम परिहार, गोविन्द हिन् दीपक हिन्दी, अरविन्द्र कुशवाहा, पंकज कुशवाहा, रौनक रजक, दीपेन्द्र राय, विशाल कुशवाहा, पंकज रैकवार, धन्नजय दुबे, बार प्रखंड से संजू बाबा, अंकित, शिवांश, शान्त, जखीरा प्रखंड से राजा महेन्द्र, मनोज सोनी, सियाराम, कृष्णपाल, संजय, कृष्णपाल, करन सहित बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।