इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
चिट फण्ड कम्पनी बनाकर लोगों का रुपया हड़पने का मामला है दर्ज
ललितपुर। महरौनी क्षेत्र में चिट फण्ड कम्पनी बनाकर लोगों से कम समय में रकम दोगुनी करने का झांसा देने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने पकडऩे में सफलता हांसिल की है। बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथा व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी महरौनी कुलदीप के निकट पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 229/2022 धारा 406, 420, 467, 468, 471, 34, 504, 506, 120बी भादवि व 4/76 चिट फण्ड अधि. व 3 (2) 5 एससी-एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ था। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी महरौनी द्वारा की जा रही थी। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित एनबीडब्लू अभियुक्तों की तलाश हेतु क्षेत्राधिकारी महरौनी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया। इसी क्रम मे गठित टीम के द्वारा क्षेत्र मे कानून व्यवस्था बनाये रखने व रोकथाम जुर्म जरायम व तलाश वांछित एनबीडब्लू वारण्टी अभियुक्तगण की तलाश हेतु भ्रमणशील के दौरान मु.अ.सं. 229/2022 धारा 406, 420, 467, 468, 471, 34, 504, 506, 120बी भादवि व 4/76 चिट फण्ड अधिनियम व 3(2) 5 एससी- एसटी एक्ट थाना महरौनी के वांछित एनबीडब्लू वारण्टी अभियुक्त श्यामजी सेंगर पुत्र चन्द्रभान सिंह सेंगर उम्र करीब 38 वर्ष निवासी ग्राम दरौना थाना महरौनी जनपद ललितपुर को मुखबिर खास की सूचना पर टीकमगढ़ रोड महरौनी बाईपास पर बहद कस्बा महरौनी से गिरफ्तार किया गया। वांछित अपराधी को पकडऩे वाली टीम में कोतवाली महरौनी के वरिष्ठ उप निरीक्षक दिलीप कुमार, का.सचिन सैलानी, का.संजय सिंह शामिल रहे।