राकेश केसरी
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गिरसा चैराहा के पास बीती रात बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो को युवकों को रौदते हुए फरार हो गया है, हादसे में दोनो युवको की मौंत हो गई,सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जें लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजवा कर परिजनों को सूचित कर दिया। जानकारी के अनुसार सचिन गौतम (24) पुत्र होरीलाल व नरेश गौतम (22) पुत्र मैकूलाल सैयदसरावां गांव के निवासी हैं। दशरथपुर गांव में मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने घर सैयदसरावां लौट रहे थे,सामने से तेज रफ्तार से आ रही बेकाबू ट्रक ने दोनों को रौदते हुए फरार हो गया हैं। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो,मौके पर पहुंचकर मृतक युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा लिख कर तलाश जारी की जा रही है।

Today Warta