देश

national

बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षक कटिबद्ध हों : अखिलेश वर्मा

Monday, December 19, 2022

/ by Today Warta



राजेंद्र प्रसाद मिश्र

बारा प्रयागराज। बारा तहसील के विकास खंड जसरा के प्राथमिक विद्यालय रामनगर में संकुल स्तरीय बैठक व सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सरस्वती पूजन के बाद बच्चों ने देशभक्ति गीत गाये। नन्ही छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी जसरा अखिलेश वर्मा ने नसीहत देते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सभी शिक्षक प्रतिबद्ध हों। बैठक को सम्बोधित करते हुए ए आर पी गिरीश सिंह ने कहा कि शासन की मंशानुरूप कक्षा 3 तक के बच्चों को निपुण लक्ष्य हासिल करवाना हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए। एआरपी सतीश कुशवाहा ने बताया कि बच्चों को नियमित रूप से प्रार्थना सभा मे योगा कराना नितांत आवश्यक है। ए आर पी महेंद्र सिंह व जितेन्द्र मिश्र ने समय समय पर बच्चों के आँकलन व ट्रैकिंग पर बल दिया। प्र. अ. सरोज सिंह यादव ने आये हुए सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर अब्दुल कुद्दुस, होरीलाल दिवाकर, शिवभान सिंह, शेषधर यादव, ज्योति सिंह, कमलेश यादव, हरनाम सिंह, रामप्रकाश पाल, त्रिभुवन सिंह, बृजेश कुमार, रानी सिंह, मधुलिका, मो.असलम, जानकी कुशवाहा, गेंदकली, विनय कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'