देश

national

महिलाओं और युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने राजनीतिक दल करें सहयोग

Wednesday, December 7, 2022

/ by Today Warta



कटनी। मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के दौरान ईपी रेशियो और जेंडर रेशियो बढ़ाने के लिए ज्यादा प्रयासों की आवश्यकता संभागायुक्त बी. चंद्रशेखर ने बताई है। उन्होंने कहा है कि उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देना होगा जहां ईपी रेशियो और जेंडर रेशियो अपेक्षाकृत कम है। ऐसे क्षेत्रों में मतदान केन्द्रवार उपलब्ध डेटा का विश्लेषण कर नये मतदाताओं तथा सभी पात्र महिलाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की जिम्मेदारी पुनरीक्षण कार्य से जुड़े अधिकारियों को लेनी होगी। संभागायुक्त ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्टैडिंग कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में कलेक्टर अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी तथा जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र मुड़वारा, बड़वारा,विजयराघवगढ़ एवं बहोरीबंद के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मौजूद थे।

संभागायुक्त ने बैठक में मौजूद राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची में नये मतदाताओं खासतौर पर युवाओं एवं महिलाओं के नाम जोड़े जाने के कार्य में सहयोग का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल के पदाधिकारी अपने स्तर पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक कर सकते हैं,ताकि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़ सके। राजनीतिक दलों से मतदान केन्द्र पर अपने बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का आग्रह भी उन्होंने किया। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में जेंडर रेशियो कम है वहां सभी पात्र महिलाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने घर-घर सर्वे किया जाये। उन्होंने इस कार्य में आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग लेने के निर्देश निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार भी किया जाये। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वीप की गतिविधियों को विस्तार दिया जाये तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराकर लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने प्रेरित किया जाये। उन्होंने शहरी क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन में लगे वाहनों का पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रति जनजागरूकता पैदा करने में इस्तेमाल करने का सुझाव भी दिया।

18 से 19 वर्ष के युवा मतदाताओं के नाम जोड़ने घर-घर करें सर्वे

संभागायुक्त ने 18 से 19 वर्ष के युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने को प्राथमिकता देने के निर्देश निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिये। उन्होंने इसके लिए स्कूलों और कॉलेजों में ज्यादा से ज्यादा शिविरों के आयोजन की जरूरत बताई। साथ ही घर-घर सर्वे कर ऐसे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश दिये चंद्रशेखर ने मतदाता सूची को अद्यतन करने तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सूची से नाम काटे जाने के बीएलओ से प्राप्त प्रस्तावों पर विशेष ध्यान देने निर्देश निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिये। स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते, एसडीएम बहोरीबंद संघमित्रा गौतम, एसडीएम विजयराघवगढ़ महेश मंडलोई, एसडीएम ढ़ीमरखेड़ा नदीमा शीरी, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, तहसीलदार विजय द्विवेदी तथा राजनीतिक दलों की ओर से जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ठाकुर गुमान सिंह मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'