देश

national

होटल संचालक से बदला लेने बदमाशों ने आधी रात दुकान में फेंके सूअर मार बम

Wednesday, December 7, 2022

/ by Today Warta



कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र की बरही रोड में एक होटल के संचालक से अपने साथियों की शिकायत करने का बदला लेने के उद्देश्य से सोमवार की रात दो युवकों ने दुकान में दो सूअर मार बम फेंके।जिसमें से एक बम फटा और दहशत फैल गई। दहशत फैलाकर युवक मौके से भाग निकले। संचालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आरोपितों की तलाश कर रही है।जानकारी के अनुसार बरही रोड में कुलदीप सिंह की होटल है। शनिवार की रात को उनकी दुकान में कुछ युवक पहुंचे और शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। संचालक ने मना किया तो युवकों ने विवाद किया और उनकी दुकान में पत्थर फेंककर भाग निकले। जिसकी शिकायत कुलदीप ने कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी और उसमें दो-तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ने के साथ ही कार्रवाई भी की थी।अपने साथियों का बदला लेने के उद्देश्य से रविवार की रात को लगभग 11.30 बजे राजा तिवारी व कन्हैया बर्मन होटल पहुंचे और विवाद करने के साथ ही दुकान में दो सूअर मार बम फेंके। जिसमें से एक बम फटा और आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई।बम फेंकने के बाद दोनों युवक मौके से भाग निकले। मामले की जानकारी संचालक ने कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक जिंदा बम बरामद किया।साथ ही संचालक की शिकायत पर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं बताया जाता है कि पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और अन्य के संबंध में पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि युवकों पर मामला दर्ज किया गया है और उनकी तलाश की जा रही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'