देश

national

आरटीओ जाने वालों को टोल टैक्स से मिलेगी जल्द निजात

Wednesday, December 7, 2022

/ by Today Warta



कटनी। शहर से यदि आप परिवहन विभाग में अपनी वाहन संबंधी कार्य से जाते हैं तो चारपहिया या उससे बड़े वाहन को ले जाने के लिए कार्यालय में प्रवेश से पहले ही आपको पैसे का भुगतान करना पड़ेगा। इसका कारण यह है कि टोल टैक्स नाका से चंद कदमों की दूरी पर परिवहन विभाग के कार्यालय का निर्माण कराया गया है और वहां तक जाने के लिए लोगों को अपने वाहन टोल नाके से ले जाने होते हैं और नियमानुसार उसका भुगतान करना पड़ता है। लोगों को अब इस समस्या से जल्द निजात मिलेगी। जिला प्रशासन ने लोगों की परेशानी को देखते हुए टोल नाका के बगल से एक नवीन मार्ग बनाने का कार्य प्रारंभ किया है और उसके माध्यम से आरटीओ जाने के लिए लोगों को नाके से नहीं गुजरना होगा।

नवीन भवन बनने से बढ़ी परेशानी

कटनी-दमोह मार्ग का निर्माण लगभग पांच वर्ष पूर्व कराया गया था। एमपीआरडीसी के माध्यम से बनाई गई सड़क में शहर से लगभग 10 किमी की दूरी पर मझगवां फाटक के आगे टोल नाका बनाया गया।कुछ दिन बाद ही टोल नाका के आगे परिवहन विभाग का नया भवन स्वीकृत कर दिया गया। आरटीओ में वाहन के फिटनेस आदि को लेकर लोगों को टोल नाके से होकर गुजरना पड़ता है और उसमें नियमानुसार टैक्स का भुगतान लोग कर रहे हैं। इसके चलते नाका को शिफ्ट कराते हुए आरटीओ आफिस के आगे ले जाने की मांग लंबे समय से चल रही थी। इसको लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी पत्राचार किया था और उसके बाद नाके के बगल से नया मार्ग बनाने का प्रस्ताव बनाया गया।

300 मीटर का नवीन मार्ग कराया जा रहा तैयार

कटनी-दमोह मार्ग पर टोल नाका से लेकर आरटीओ आफिस तक 300 मीटर का नवीन मार्ग का निर्माण पूर्व कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने खनिज प्रतिष्ठान मद से स्वीकृत किया था। जिसे पीडब्ल्यूडी के माध्यम से बनवाया जा रहा है।विभाग ने 300 मीटर का मार्ग का निर्माण प्रारंभ कर दिया है और 24 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मार्ग का कार्य जनवरी माह के अंत तक पूरा कराया जाना है। उसके बाद आरटीओ के कार्य से जाने वाले वाहन टोल नाका से पहले मार्ग से होते हुए कार्यालय के दूसरे ओर से बनाए जा रहे गेट से प्रवेश करेंगे।मार्ग से लोग आरटीओ ही जा पाएंगे और उसके आगे निकलने के लिए रास्ता बंद रहेगा।

इनका कहना है-

टोल नाका के बगल से आरटीओ आफिस तक का 300 मीटर का मार्ग बनाया जा रहा है।जिसे जनवरी माह तक पूरा कराया जाना है।मार्ग का निर्माण होने से आरटीओ जाने वाले वाहनों को टोल नाके से नहीं गुजरना पड़ेगा।

हरि सिंह ठाकुर

कार्यपालन यंत्री, पीडब्ल्यूडी

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'