देश

national

पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नही: सुभाष शुक्ल

Saturday, December 3, 2022

/ by Today Warta



राजेंद्र प्रसाद मिश्रा 

बारा।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शनिवार को बारा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज के जिलाध्यक्ष सुभाष शुक्ल ने जिलाधिकारी प्रयागराज को पत्रकार हित मे 05 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। 1- पत्रकारों को नगर पंचायत चुनाव 2022 में पुलिस द्वारा पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर 107/116 की कार्रवाई नही की जाय, साथ ही समाचार संकलन में थाना स्तर पर सहयोग प्रदान किया जाए।02- क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध क्लीनिक/अस्पताल की जांच कराकर कार्रवाई की जाए, ताकि ग्रामीण अस्पताल संचालकों के शोषण से बच सकें।03- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनी 32 किलोमीटर घूरपुर-प्रतापपुर मार्ग पर बने जानलेवा गढ्ढे का मरम्मती करण कराकर उसे गढ्ढा मुक्त किया जाए।04-  बारा प्रा.स्वास्थ्य केंद्र एक वर्ष से चिकित्सक विहीन है,जिससे ग्रामीण इलाज के लिए दरबदर भटक रहे हैं,स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की तैनाती कराई जाए।05- घूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा बाजार में शाम के समय खनिज लदे बड़े वाहनों के प्रवेश से जाम की समस्या बनी रहती है,जनहित में ऐसे वाहनों में रोक लगाई जाए।इस मौके पर पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पी.सी.पाण्डेय,तहसील अध्यक्ष आशीष मिश्रा, सुमंत भार्गव,महेश प्रसाद त्रिपाठी, मयंक त्रिपाठी,यादवेंद्र यादव, रजनीकांत त्रिपाठी,मनोज बिंद, नईम अहमद,राकेश कुशवाहा सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'