इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
अभिनंदनोदय तीर्थ में 48 मण्डलीय विधान कर मनाई अनंतकालीन भक्ताम्मर की 11 वी वर्षगांठ
ललितपुर। अभिनंदनोदय तीर्थ में प्रभावक शिष्य निर्यापक मुनि पुंगव सुधासागर महाराज के सानिध्य अनंतकालीन भक्ताम्मर की 11 वी वर्षगांठ धर्मालुजनों ने प्रभावना पूर्वक मनाई। इस मौके पर दिगम्बर जैन पंचायत ने भक्ताम्मर पाठ में उल्लेखनीय योगदान के लिए स्वयंसेवी संगठन एवं महिला मण्डलों को सम्मानित कर उनके पुण्य की अनुमोदना की। सुबह भक्ताम्मर पाठ के पुण्र्याजक परिवार रहे। भक्ताम्मर विधान की मांगलिक क्रियाए प्रतिष्ठाचार्य बालव्रहमचारी प्रदीप भैया सुयश अशोकनगर ने सम्पन्न कराई। इसके पूर्व मुनिश्री के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने प्रभु का अभिषेक कर शान्तिधारा का पुण्र्याजन किया। इस मौके पर मुनिपुंगव सुधासागर महाराज ने अनंतकालीन भक्ताम्मर पाठ की महिमा का उल्लेख करते हुए कहा इसके माध्यम से नित्य प्रभु की आराधना और गुणानुवाद कर श्रद्धावक असीम पुण्य का संचय कर रहे हैं। जव तक जीवन में प्राण रहे तब तक भक्ताम्मर रहे ऐसी कामना जव घर धर में रहेगी तो प्रत्येक व्यक्ति के घर परिवार में सुख शान्ति एवं धर्ममय वातावरण रहेगा। उन्होने प्रत्येक व्यक्ति को भक्ताम्मर से जुडने के लिए प्रेरित किया। जैन पंचायत के अध्यक्ष अनिल जैन अंचल ने अनंतकालीन भक्ताम्मर पाठ ललितपुरवासियों के लिए वरदान बताया जिसके माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति अभिनंदनोदय तीर्थ में विराजित अभिनंदननाथ भगवान से जुडकर अपना कल्याणक कर रहा है। उन्होने कहा प्रदेश का यह अनूठा मदिर है जहां दरवाजे वंद हुए वगैर अनवरत रूप से पूजन अर्चन धर्मालुजन करते है। कार्यक्रम के दौरान दिगम्बर जैन पंचायत ने अनंतकालीन भक्ताम्मर के लिए विद्यासागर व्यायामशाला मंगलवार भक्ताम्मर मण्डल वर्णी कालेज समिति, आदिनाथ सेवा संघ वाहुवलिनगर, कमण्डलसेवा मण्डल वाहुवलि सेवा संघ जैन मिलन चन्द्रप्रभु मण्डल डोढाघाट, वीर व्यायामशाला, स्याद्वाद बद्र्धमान सेवा संघ, गुरू प्रभावना संघ,,रविवार भक्ताम्मर मण्डल के साथ साथ महिला मण्डल मे सुधा कलश महिला मण्डल, प्रतिभास्थली परिवारख् चन्द्रप्रभु महिला मण्डल नयामंदिर, नंदा सुनंदा मण्डल, विद्या पूजन मण्डल, नीली श्राविका मण्डल,जैन मिलन वाहुवलि नगर, आदर्श श्राविका मण्डल,पूर्णमति समिति, अतिशय नगर समिति, जैन मिलन , जैन मिलन रात्रि मण्डल, चेलना इकाई, सुधा सिंधू मण्डल,जिनवाणी संरक्षण मण्डल, आदिनाथ मण्डल, जैन मिलन अरिहंत शाखा,चन्द्रप्रभु मण्डल डोढाघाट, विद्या पुतीत महिला मण्डल, विद्या गुरू मण्डल को उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया।