सचिन चौरसिया
जौनपुर, मछली शहर। तहसील क्षेत्र के सराय बिका गांव के महिला अपने आराजी नम्बर ९७६/१०५ पर महिला के जमीन पर दबंग व्यक्ति के द्वारा आए दिन कहा सुनी , लड़ाई - झगडें व्यक्ति करता रहता है ऐसे में महिला न्याय के लिए थाना दिवस, तहसील दिवस पर लगातार दरखास् दिये जाने के बाद भी अधिकारियों के द्वारा सिर्फ लिपा -पोती का ही काम चल रहा है ऐसे में प्रशासन कानून क उलंघन करने वाले दबंग व्यक्ति के उपर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है जो कि दोनों पक्षों के उपर मुकदमा नम्बर १०७/११६ होने के बाद भी एक पक्षी व्यक्ति शिव कुमार पुत्र रामनरेश व सूरज कुमार पुत्र विनोद कुमार के द्वारा रातों रात महिला के जमीन पर ये लोग अवैध रूप से अतिक्रमण को महिला के भूमधरी जमीन पर कब्जा कर लिये ऐसे में महिला न्याय के लिए प्रशासन के यहां गुहार लगा रही है उसके बाद जांच के लिए लेखपाल व हल्का दरोगा आए लेकिन अतिक्रमण को नहीं हटाया गया।

Today Warta