इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
समाजगौरव महाराजा खेत सिंह की वीरता सदैव याद रखी जायेगी : जसवंत कक्का
हर्षोल्लास से मनायी गयी महाराजा खेत सिंह जूदेव जयन्ती
ललितपुर। महान योद्धा महाराजा खेत सिंह जूदेव की जयन्ती आज खंगार क्षत्रिय समाज के बैनर तले बड़े ही हर्षोल्लासपूर्वक मनायी गयी। इस दौरान सुबह से ही सजातीय बंधुओं द्वारा इलाइट क्षेत्र स्थित भगवान शिव मंदिर पर विभिन्न साँस्कृतिक, धार्मिक व रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक विशाल गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जसवंत सिंह परिहार कक्का ने की। जबकि संचालन खंगार क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष इंजी.सनत सिंह परिहार ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा खेत सिंह जूदेव एवं वरिष्ठ समाजसेवी रहे स्व. पुरुषोत्तम सिंह परिहार उर्फ परशु के चित्र सम्मुख दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के साथ किया गया।
महाराजा खेत सिंह की जयन्ती अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि महाराजा खेत सिंह जूदेव खंगार समाज के गौरव रहे हैं। बताया कि उनके शासनकाल में कोई भी योद्धा उनके साथ युद्ध करने में हिचकते थे। क्योंकि वह रणवीर थे। उन्होंने कहा कि समाज के गौरव होने के साथ-साथ महाराजा खेत सिंह महान योद्धा भी थे। उन्होंने कहा कि खंगार समाज की उत्पत्ति उनके हाथों में रहने वाले खंग रूपी तलवार से हुई। खंगार के नाम से उद्देश्य खंग यानी तलवार हार यानी दुश्मनों की हार। वह जब तलवार चलाते थे तब सिर्फ उनके हाथ ही दिखते थे। फुर्तिली तलवार चलाने में माहिर राजा खेत सिंह द्वारा अपने समाज की रक्षा में विशेष योगदान दिया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी जसवन्त सिंह परिहार कक्का ने महाराजा खेत सिंह जूदेव के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुये बताया कि महाराजा खेत सिंह द्वारा समाजहित में कई अभूतपूर्व कार्य किये गये। बताया कि समाज के गौरव के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले महाराज खेत सिंह जू देव की जयन्ती खंगार समाज द्वारा प्रत्येक वर्ष हर्षोल्लास से मनायी जाती है। गोष्ठी के पूर्व भगवान शिव मंदिर पर सुबह से सुन्दरकाण्ड का संगीतमय पाठ का आयोजन भी किया गया। इस दौरान शिवम सिंह परिहार ने समाज के वरिष्ठ व बुजुर्ग लोगों को माल्यार्पण कर श्रीफल भेंट करते हुये सम्मानित किया। इस मौके पर जसवंत परिहार कक्का, सनत परिहार, हरपाल परिहार, आसाराम परिहार, गणेश परिहार, अनिल परिहार, मनीष परिहार, पारस परिहार, राजू परिहार, शक्ति परिहार, धीरज परिहार, विक्की परिहार, मानू परिहार, प्रकाश परिहार, मथुरा परिहार, शंकर परिहार, गोटू परिहार, जगत परिहार, पुणेइंद्र परिहार, शैलेंद्र, अभिषेक, जय परिहार, मुन्ना परिहार, रोहित राठौर पार्षद, अमरदीप रजक पार्षद, नीरज परिहार, मोनू परिहार, पीयूष परिहार, सुरजीत परिहार, शुभम चौहान, इंदल यादव, जोधन परिहार आदि मौजूद रहे।

Today Warta