नगर कांग्रेस कमेटी ने मण्डलायुक्त को भेजा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग
ललितपुर। विगत पांच वर्षों से नगर में विकास की वाट जोह रहे आमजन को कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी निराशा ही हाथ लगी। लेकिन नपा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब नियम विरूद्ध तरीके से विभिन्न मदों के भुगतान किये जाने और व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने की राजनीति हावी होने का आरोप लगाया गया है। इस सम्बन्ध में मंगलवार को नगर कांग्रेस कमेटी ने पूर्व अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा के कुशल नेतृत्व में एक ज्ञापन मण्डलायुक्त झांसी को संबोधित करते हुये जिला प्रशासन के जरिए भेजा है। ज्ञापन में कांग्रेसियों ने बताया कि नगर पालिका परिषद के वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। जिसके चलते नगर पालिका में नियमविरुद्ध तरीके से बिना किसी भौतिक सत्यापन किये कागजी कार्यवाही पूर्ण करके विभिन्न मदों में भुगतान किया जा रहा है। जिससे नगर पालिका को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है और व्यक्तिगत लाभ पहुंचाया जा रहा है। आरोप लगाया कि पिछले दिनों सालिड वेस्ट मेनेजमेंट प्लांट का निर्माण कार्य पूर्ण दर्शाकर चार करोड से अधिक का भुगतान कर संबंधित कार्यदायी संस्था को लाभ पहुंचाया गया। यही नहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर में आयी धनराशि को ठिकाने लगाने का काम किया जा रहा है जिसकी जांच कराना अत्यंत ही आवश्यक है। नगर में विभिन्न मोहल्लों में कराये गये निर्माण कार्यों की गुणवत्ता खराब होने भी सड़क नाली उखडऩे लगी है। इन कार्यों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। साथ ही नवंबर व दिसंबर माह में कराये गये भुगतान की जांच करायी जाये। अगर शीघ्र ही उक्त भ्रष्टाचार की यथोचित जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती तो समस्त कांग्रेस कमेटी उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन देते समय पूर्व नगराध्यक्ष हरीबाबू शर्मा, मु.आसिफ, मो.उवेश, महेन्द्र पनारी, पर्वतलाल अहिरवार एड. के अलावा अनेकों कांग्रेसी मौजूद रहे।

Today Warta