देश

national

कोविड की तैयारी में जनपद हुआ पास

Tuesday, December 27, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

कोविड संक्रमण की तैयारी परखने के लिए हुई मॉक ड्रिल

जनपद में आक्सीजन और बेड की नहीं कोई कमी

ललितपुर। जनपद में कोविड संक्रमण की तैयारी परखने के लिए मंगलवार को मॉक ड्रिल हुई। इसमें जिला चिकित्सालय समेत अधिकतर स्वास्थ्य केंद्रों ने हिस्सा लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी ने बताया कि यह मॉक ड्रिल कोविड के नए वैरियंट के संक्रमण के बढऩे की आशंका के मद्देनजर हुई। इसमें जिला चिकित्सालय पुरुष,  सीएचसी तालबेहट, महरौनी, बार व मड़ावरा स्वास्थ्य केंद्रों ने हिस्सा लिया। इस दौरान अन्य विभागों से स्वास्थ्य टीम का और स्वास्थ्य टीम के आपस का समन्वय देखा गया। उन्होंने आश्वस्त किया है कि जनपद में आक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की पूरी उपलब्धता है। सबसे अच्छा प्रदर्शन जिला अस्पताल और सीएचसी तालबेहट का रहा है। हालांकि मॉक ड्रिल के दौरान कुछ सूक्ष्म कमियां नजर आईं। इनमें प्रमुख रूप से लैब में मानव संसाधन की कमी एवम नवनियुक्त चिकित्सा कर्मियों कोविड के लिए आवश्यक प्रशिक्षण शामिल है। इन कमियों को जल्द दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। जनपद के लिए राज्यस्तर से नामित कोविड के नोडल अधिकारी डा.आर.के.सोनी ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान जनपद में कोविड मरीजों के लिए आरक्षित बेड, वार्ड और आक्सीजन की उपलब्धता देखी गई है। साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों के पीकू वार्ड तैयार हैं। वहीं पीडियाट्रिक वार्ड भी तत्काल में उपयोग लाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में वर्तमान में पिछले डेढ़ माह से कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है। नए वैरियंट को देखते हुए कोविड मरीजों के लिए कुल 320 बेड आरक्षित किए गए हैं। इसमें 320 बेड आक्सीजन सहित कोविड हेतु बार्ड बनाया गया है। सीएचसी स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों के  लिए चार पीकू वार्ड तैयार हैं। वहीं आक्सीजन सहित सभी व्यवस्थाएं पीडियाट्रिक वार्ड उपलध हैं, जिन्हे भी तत्काल में उपयोग लाए जा सकते हैं। मॉक ड्रिल के दौरान डा.आर.के.सोनी संयुक्त निदेशक/नोडल अधिकारी चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण झांसी मंडल झांसी, सीएमओ डा.जे.एस.बक्शी, सीएमएस जिला चिकित्सालय पुरुष, महामारी रोग विशेषज्ञ डा.देशराज, बाल रोग विशेषज्ञ डा.डीबी सिंह, मनीष, जिला अस्पताल मैनेजर नंदलाल यादव, हेल्प डेस्क मैनेजर महेंद्र सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'