इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
उद्योग व्यापार मण्डल ने बैठक कर ज्ञापन भेजने का लिया फैसला
ललितपुर। उद्योग व्यापार मंडल ने स्थानीय होटल में जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए हर सेक्टर में सेक्टर इकाई गठित की जावेगी और व्यापारी नेताओं ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा हजूर उपभोक्ताओं का उत्पीडऩ किया जा रहा है, जो इसका व्यापार मंडल कड़ा विरोध करेगा। प्रदेश के आह्वान पर 2023 में व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती मनाने का संकल्प भी संगठन ने लिया गया। वर्तमान में नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के आम चुनाव प्रस्तावित है इसमें संगठन ने निर्णय लिया है कि जो भी उम्मीदवार व्यापारियों हित की बात करेगा उसी को व्यापार मंडल पूर्ण रूप से समर्थन देगा। वर्तमान में सरकार द्वारा जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों पर छापे डालने की बात कही जा रही है उसमें अगर ललितपुर जीएसटी विभाग किसी भी व्यापारी छापे डालकर का यदि उत्पीडऩ करेगा उसका व्यापार मंडल कड़ा विरोध करेगा। सर्वसम्मति से जिला उद्योग व्यापार मंडल ने निर्णय लिया है कि हर माह मासिक बैठक की जाएगी। संगठन ने निर्णय लिया पूर्व में होटल व्यवसाय पर 999 रुपये किराए के कमरे पर कोई टैक्स नहीं नहीं लिया जाता था 18 जुलाई 20-22 से 12 प्रतिशत टैक्स लगा दिया गया है। इसको लेकर अगर उत्पीडऩ किया गया तो इसका संगठन द्वारा कड़ा विरोध किया जाएगा और संगठन ने सरकार से मांग की है कि पूर्व की भांति कर मुक्त किया जावे। अभी हाल में ही लखनऊ में एक घटना हुई थी उसकी जांच कराई जाए बेवजह होटल व्यवसाई का उत्पीडऩ नहीं किया जाए। व्यापारियों की समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल शीघ्र ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल केंद्रीय वाणिज्य उद्योग मंत्री एवं मुख्यमंत्री लखनऊ को शीघ्र ही जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश सराफ, जिलाध्यक्ष सुरेश बड़ेरा, वरिष्ठ महामंत्री प्रदीप सतरबांस, महामंत्री शैलेंद्र सिंघई, संयुक्त महामंत्री अभिषेक अनौरा, प्रदेश संगठन मंत्री राहुल गुप्ता, अजय सोनी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रवींद्र दिवाकर, मंत्री सुबोध गोस्वामी, विजय नेता, बॉबी सरदार, सुरेंद्र, विजय, संजय जैन रिंकू, दीपक सिंघई, फहीम बेग, अजय डय़ोडिया, मगनलाल सोनी, मनोज शिवहरे, हरविंदर सिंह सलूजा, विपिन, विवेक, सौरभ जैन, चक्रेश, संचित अग्रवाल, सुमित, मक्खन सिंघई, अज्जू, प्रभात सराफ, अविनाश समैया, सचिन समैया, राजीव जैन उपस्थित थे।

Today Warta