देश

national

जीवन में सिद्धांतवादी बनिये...

Saturday, December 3, 2022

/ by Today Warta



रवींद्र सिंह (मन्जू सर) मैहर की कलम से...

 सिद्धांतवादी होना जीवन की बहुत बड़ी उपलब्धि है। जिसके जीवन में सिद्धांत नहीं हैं वो जीवन कभी भी श्रेष्ठ एवं आदर्श नहीं बन सकता। जीवन में एक बात हमेशा स्मरण रखना कि सिद्धांतों पर चलकर हारना, झूठ के दम पर जीतने से कई गुना बेहतर है।सिद्धांत अर्थात सत्य का पथ, श्रेष्ठता का पथ और शास्त्रानुकूल पथ। समर्पण का पथ, परोपकार का पथ, झूठ छल कपट ईर्ष्या, परोपकार, समर्पण, गुरु से प्राप्त किये गए ज्ञान को न मानना, निंदा चुगली करने वालो से सिद्धांत बनाकर दूर रहना, अकेले सत्यता ईमानदारी के साथ आगे चलते रहना।रवींद्र सिंह( मन्जू सर) मैहर की कलम कहती है कि जितने भी हमारे महान पुरूष हुए हैं, उनकी महानता के पीछे बस एक ही कारण था कि उन्होंने जीतने के बजाय हारना स्वीकार किया मगर अपने सिद्धांतों का परित्याग कभी भी नहीं किया।पग-पग में आपकी परीक्षाएं होंगी, कदम-कदम पर आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, अनेक मुश्किलों से आपको गुजरना पड़ेगा, अनेक अटकलों से आपको जूझना पड़ेगा। जीवन मे सिद्धांत से समझौता कभी नही करना। जैसे पहले थे वैसे व्यक्तित्व के साथ हमेशा बने रहो यह नही की पद प्रतिष्ठा प्राप्त करके अपने आप को बदल दो । जीवन मे जिसने भी प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से जो भी परोपकार किया हो उसे कभी मत भूलो हमेशा सोचो कि यदि वह ऐसा नही करता तो क्या हम ऐसे मुकाम पर पहुँचते नही न। इसलिए मेरी कलम कहती है कि सिद्धांत से समझौता कभी नही करना चाहिये। हमेशा एक पक्षीय सिद्धांत पर चलते रहिये।!!!...खुद पर विश्वास ही वो संजीवनी बूटी है जो आपके जीवन का हर घाव भर देती है...!!!

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'