चंडीगढ़। अमृतसर के हवाई अड्डे में कतर एयरलाइन की फ्लाइट 12 घंटे देरी से पहुंची। मंगलवार को दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट को रद्द करना पड़ा। इसके यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में दिल्ली भेजा गया। घने कोहरे से पंजाब का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अधिकतर जिलों में दृश्यता 0-50 मीटर दर्ज की गई है। इससे सड़क हादसों में चार की मौत हो गई। कोहरे का असर रेल यातायात और विमानों पर भी पड़ा। 15 ट्रेनें करीब आधे से सात घंटे देरी से चलीं। चंडीगढ़ व अमृतसर हवाई अड्डे से दोपहर 12 बजे तक सभी विमानों ने तीन से चार घंटे की देरी से उड़ान भरीं। वहीं, पंजाब सरकार ने ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्कूल खुलने का समय एक घंटे बढ़ा दिया है। अब राज्य में स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे। अमृतसर के हवाई अड्डे में कतर एयरलाइन की फ्लाइट 12 घंटे देरी से पहुंची। मंगलवार को दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट को रद्द करना पड़ा। इसके यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में दिल्ली भेजा गया। कोहरे के कहर से लगातार दूसरे दिन पंजाब में एक दर्जन से ज्यादा वाहन टकराए। बठिंडा के गांव नथेहा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक 26 वर्षीय युवक इंदरजीत सिंह की मौत हो गई। गांव बहनीवाल के पास कार और स्कूल वैन की टक्कर हो गई। हादसे में स्कूल वैन में सवार बच्चे और अध्यापक भी बाल बाल बच गए। लुधियाना के गांव रायपुर राजपूतां के सरकारी स्कूल की कंप्यूटर टीचर को एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। टीचर की मौके पर ही मौत हो गई। टीचर की पहचान हिम्मत सिंह नगर निवासी जसपिंदर कौर के रूप में हुई है। जिले के डेहलों चौक पर एक्टिवा लेकर सड़क पार करने के लिए खड़ी दो सहेलियों को तेज रफ्तार कैंटर ने रौंद दिया। हादसे में गांव आसी कलां निवासी युवती कम्मो की मौत हो गई, जबकि दूसरी युवती अस्पताल में दाखिल है। बरनाला-मोगा राष्ट्रीय मार्ग पर गांव जगजीतपूरा टोल प्लाजा पर खडे़ ट्राले में एक कार पीछे से घुस गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार चालक घायल हुआ। अमृतसर के कस्बा ब्यास के नजदीक धुंध की वजह से चार वाहन टकरा गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। फरीदकोट के गांव मानी सिंह वाला में स्कूल वैन व कार के बीच टक्कर में 25 विद्यार्थी बाल-बाल बच गए। स्कूल वैन पलटने से कुछ विद्यार्थियों को हल्की चोटें आई हैं। वहीं जिले में नेशनल हाईवे पर स्थित गांव टहिणा के नजदीक धुंध के कारण दिखाई न देने के चलते चार वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में सभी का बचाव हो गया।