रावेंद्र शुक्ला
बारा।घटना बारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत घूर्मी गांव के पास तेज रफ्तार बाइक चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मारी जिसमें साइकिल सवार राजेश बिंद निवासी असरवई का पैर फैक्चर हो गया। जिन्हें परिजनों के द्वारा 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा लाया गया। लेकिन चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के उपरांत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि अगर देखा जाए तो बाइक व ऑटो चालकों के द्वारा अक्सर देखा जाता है कि ये मोबाइल फोन पर बात करते हुए गाड़ियों को चला रहे हैं जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।