देश

national

एड्स रोगियों को भी सामान्य जीवन जीने का हक दें : डॉ पाण्डेय

Monday, December 5, 2022

/ by Today Warta



राबेद्र शुक्ला

बारा।मां शारदा कालेज ऑफ नर्सिंग एन्ड पैरामेडिकल साइंसेज गौहनिया में एक कार्यशाला आयोजित की गई।मुख्य अतिथि डॉ रोहित पाण्डेय जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी प्रयागराज ने एड्स एक्वालाइज कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर ही एड्स जैसी घातक बीमारी से बचा जा सकता है।इसके लिए छात्रों को समाज में भी जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है, अभी तक एड्स रोग का इलाज सम्भव नहीं हो सका है। इसलिए जानकारी और सतर्कता ही इसका उपचार मान लिया जाना चाहिए। बतौर विशिष्ट अतिथि शाहिदा किरमानी ने स्पष्ट किया कि इस बीमारी से जुड़ी भ्रांतियों को समाप्त करने के बाद ही इस रोग से लड़ा जा सकता है। एड्स पीड़ित लोगों को भी एक सामान्य व्यक्ति जैसा सामान्य जीवन जीने का पूरा हक है।उसे समाज की मुख्य धारा से अलग नहीं किया जाना चाहिए। यह कोई छुआछूत का रोग नहीं है। समय रहते उपचार भी सम्भव है। इस दौरान कालेज के प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को बुके देकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया।कार्यक्रम का संचालन प्रशासक उदयकांत मिश्र ने किया।कार्यक्रम में रंजना मिश्रा, खुशबू सिंह,सैमसन स्टीफेन, सौरभ उत्कर्ष, महेश सिंह, पूजा पाण्डेय, विवेक आदि उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'