राजीव कुमार जैन रानू
बानपुर/ललितपुर। रविवार को ग्राम पंचायत सचिवालय बानपुर में कस्बे में निवासरत गरीबों के आयुष्मान कार्ड कैम्प लगाकर बनाये गये । इस दौरान पुराने आयुष्मान कार्डों को अपडेट कर अत्योदय कार्ड धारकों व श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के नये आयुष्मान कार्ड बनाये गये । इस दौरान ग्राम प्रधान काशीराम रजक ने बताया कि पूर्व में डुगडुगी पिटवाकर ग्राम वासियों को कैम्प के बारे में सूचित किया गया था जिससे सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आकर अपने कार्ड बनवाये । बताते चलें कि केन्द्र सरकार की इस महात्वाकांक्षी योजना के माध्यम से गरीब जनो के गंभीर बीमारी से ग्रसित होने पर पांच लाख तक का उपचार निशुल्क किया जाता है । इस दौरान सैकडों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।