देश

national

सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने पर बानपुर जैन समाज ने जुलूस निकाल किया विरोध

Sunday, December 18, 2022

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

बानपुर/ललितपुर। आज कस्बा बानपुर में सकल दिगम्बर जैन समाज बानपुर ने सम्मेद शिखर जी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में रैली निकालकर विरोध किया । आपको बता दें कि झारखण्ड सरकार ने जैनों के सर्वोच्च तीर्थ स्थल सम्मेद शिखरजी पारसनाथ पर्वत राज को वन्य जीव अभयारण्य का एक भाग घोषित करने व पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विरोध में बानपुर सकल दिगम्बर जैन समाज ने रविवार को काली पट्टी बांधकर जुलूस निकाला और वर्तमान थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह को ज्ञापन दिया। केंद्र सरकार और झारखंड सरकार ने झारखंड के गिरिडीह जिले में स्थित जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटक क्षेत्र और वन्य आभ्यारण्य घोषित कर दिया है। इसे लेकर देशभर में जैन समाज के लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। बानपुर जैन समाज की मांग है कि 20 तीर्थकरों की निर्वाण भूमि सम्मेद शिखर के पर्यटन क्षेत्र घोषित होने के बाद यहां गैर धार्मिक गतिविधियां शुरू हो गई है इसलिए समाज सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित नहीं करने पक्ष में है।सरकार के फैसले के विरोध में जैन समाज के लोगने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे व बड़ी संख्या में दि.बड़ा जैन मन्दिर पर एकत्रित हुए। यहां से जुलूस के रूप में मुख्य बाजार, महाराजा मर्दन सिंह मुख्य बस स्टैण्ड चौराहा होते हुए थाना परिसर पहुंचे। जुलूस में महिलाएं केसरिया वस्त्र व पुरुष श्वेत वस्त्र धारण कर शामिल हुए। "आस्था पर कुठाराघात, नहीं सहेगा जैन समाज" , "शिखरजी को पर्यटक स्थल घोषित करने का निर्णय वापस लो" जैसे नारे लिखी तख्तियां लिए महिलाएं व पुरुष चल रहे थे। इस मौके पर बानपुर जैन समाज की महिलाएं, पुरुष व बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'