देश

national

नपा अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार हैं गंधर्व बाबूजी

Sunday, December 18, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

पूरा परिवार समाजसेवा को रहता समर्पित

ललितपुर। आगामी नगर पालिका परिषद के चुनाव में भले ही कई आवेदन सत्तादल के निकाय चुनाव प्रभारियों के समक्ष पहुंचे हैं। लेकिन समाजसेवा और विकास कार्य कराने में अग्रणी सोच रखने वाले अनुभवी गंधर्व सिंह लोधी बाबूजी का नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है। बाबूजी प्रशासनिक सेवा में रहे है, जिसका उन्हें लम्बा अनुभव विकास कार्यों और समाजसेवा का बेहतर अवसर मुहैया कराने में सर्वश्रेष्ठ बनाता है। बाबूजी ने नगर पालिका चुनाव में बतौर एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में आवेदन किया है। लेकिन इनकी कार्यशैली इन्हें असाधारण बनाती है।

भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व क्षेत्रीय मंत्री गन्धर्व सिंह लोधी ने स्वास्थ्य विभाग में प्रशासनिक अधिकारी पद पर रहते हुये कई ऐसे कार्य किये जो जनपद के विकास में सहायक बने। उनकी पत्नी श्रीमती सुदामाबाई लोधी जिला पंचायत में सदस्य के रूप में रहते हुये संचालन समिति की अध्यक्ष भी रहीं और जनपद के सुदूर ग्रामीण अंचलों में विकास कार्य कराये। साथ ही इनके सुपुत्र सौरभ सिंह लोधी ने ग्राम सतवांसा के प्रधान पद पर रहते हुये गांव में विकास कार्य कराये और जनसेवा की। कहा जाये तो पूरा परिवार जनता की सेवा करने के लिए सदैव लोगों के बीच रहा है। शहरी व ग्रामीण इलाकों में छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करते हैं। इसके अलावा शहर में कई विकास योजनाओं को क्रियान्वित कराने के लिए नयी सोच को लेकर आगे बढ़े। आवेदन के साथ उन्होंने भाजपा में फिर से नपाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी करते हुये जीत की ओर अग्रसर होने की बात कही। बाबूजी एक शिक्षित, विकास को लेकर गंभीर सोच रखने वाले और मिलनसार व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं। इसके लिए वह सदैव राजधानी में भी अपने ललितपुर के विकास को लेकर चर्चा करते हैं। अब उन्होंने नगर विकास के लिए नगर पालिका के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की है। बाबूजी का पूरा परिवार समाजसेवा के लिए अग्रसर रहता है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'