देश

national

अखिल भारतीय बाल्मीकि महासभा का चला सदस्यता अभियान

Sunday, December 18, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। शहर के वार्ड संख्या 8 जुगपुरा में अखिल भारतीय बाल्मीकि महासभा की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक में अखिल भारतीय बाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय संगठन सचिव मंजीत करौसिया के मुख्य अतिथ्य, भगवानदास गांचले के विशिष्ठ अतिथि एवं जिलाध्यक्ष सीताराम नाहर के नेतृत्व में अखिल भारतीय बाल्मीकि महासभा का सदस्यता अभियान चलाया गया। अभियान में बाल्मीकि समाज के अनेकों लोगों ने अखिल भारतीय बाल्मीकि महासभा की सदस्यता ग्रहण की। बैठक के दौरान सभी ने अपने विचारो में कहा कि महासभा का उद्देश्य समाज को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे एवं आडंबर कुरीतियों को दूर करने का हर संभव प्रयास करेंगे। बैठक की अध्यक्षता नवल घावरी एवं संचालन संजय सपेरा ने किया। सदस्यता अभियान के दौरान अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय संगठन सचिव मंजीत करौसिया एवं जिला अध्यक्ष सीताराम नाहर, नवल घावरी, भगवानदास गांचले, संजय सफेरा, बृजेश बाल्मीकि, विनोद बाल्मीकि, मुकेश धौलपुरिया, गोलू धौलपुरिया, रविंद्र बाल्मीकि, अमन बाल्मीकि, बलराम नाहर, परवेश वाल्मीकि, संजय सपेरा, डी.के.करौसिया, प्रिंस सफेरा, चेतन बाल्मीकि, आशीष बाल्मीकि, सचिन कुमार, देव बाल्मीकि आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'