इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। इन्टैक ललितपुर चैप्टर द्वारा चंद्रशेखर आजाद उद्यान पार्क में चुनिंदा योग साधकों का योग शिविर लगाया गया। योग शिविर में साधकों ने अनेक आसनों को करते हुए योग के महत्व को समझाया तथा योग को जन-जन तक पहॅुचाने का संकल्प लिया। इन्टैक संयोजक सन्तोष कुमार शर्मा ने कहा कि आज की भागमभाग भरी जिदंगी में प्रत्येक व्यक्ति इतना अधिक व्यस्त हो गया है कि वह कई बार अपने स्वास्थ्य की अनदेखी करता है। ऐसे में यदि हम अपने लिए कहीं भी थोड़ा सा वक्त निकाल कर नियमित रुप से योग को अपनाते हैं तो न केवल हम अपने आप को स्वस्थ्य रख सकते हैं बल्कि समाज को भी एक सकारात्मक उर्जा दे सकते हैं। योग बड़ा ही आसान व्यायाम है जिसके लिए किसी भी संसाधन की जरुरत नहीं होती है केवल हमें अपनी आत्मशक्ति को जगाना होता है। योगाचार्य अनुराग चतुर्वेदी, योग प्रशिक्षक मुकेश साहू, पंतजलि युवा भारत प्रभारी प्रीति जैन ने कहा कि समस्त विश्व आज भारत के प्राचीन योग को स्वीकार करने के साथ अंगीकार कर रहा है। विश्व के प्रमुख विश्वविधालयों में योग की कक्षयायें चल रहीं हैं और विश्व स्तर पर योग सीखने की ललक लोगों में पैदा हो रही है। यदि जीवन में निरोग रहना है तो हमें योग को प्राथमिकता देनी होगी। योग, प्रणायाम, ध्यान करने से जहां हमारा शरीर स्वस्थ रहता है वहीं ध्यान से ईश्वर से तारतम्य स्थापित किया जा सकता है। इस अवसर पर एक लंबे अरसे से योग में लोगों को पारंगत कर रहे अनुराग चतुर्वेदी, मुकेश साहू, प्रीति जैन, प्रीति शुक्ला, डा.दीपक चौबे का इन्टैक द्वारा सम्मान किया गया। योग शिविर में अन्य साधकों ने भी उपस्थित लोगों को योग की क्रियायें सीखायीं तथा उन्हें जागरुक किया। शिविर में हरपाल सिंह चन्देल, मनीष श्रीवास्तव, प्रकाश चन्द साहू, इन्टैक के रामकुमार दुबे, ममता श्रीवास्तव, श्यामलाल साहू, सुधा सोनी, स्वाति रजक, रामकिशोर विश्वकर्मा, श्रद्धा सोनी, नीलम, आयुशी, जागृति, आरती, प्रतीक्षा, आराघ्या, गीता अहिरवार, सपना राजा आदि मौजूद रहे।

Today Warta