देश

national

पंद्रह हजार का इनामिया तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार

Sunday, December 25, 2022

/ by Today Warta



राजीव गुप्ता

छह महीने से भैंस चोरी के आरोप में चल रहा था फरार

सरायअकिल,कौशाम्बी। छह महीने से भैंस चोरी के आरोप में फरार चल रहे 15 हजार के इनामिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गया युवक शातिर अपराधी है। पुलिस के उसके पास से  तमंचा कारतूस मिले है। पुलिस ने लिखापढ़ी कर उसे जेल भेज दिया। कोतवाली के लक्ष्मणपुर गांव से 2 जुलाई को चोर छह भैंस चुराकर डीसीएम में लादकर अजुहा बाजार ले जा रहे थे। रात में ही ग्रामीनो की मदद से पुलिस ने भैस के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि मौके से दो बदमाश भाग निकले थे। पुलिस ने भागने वाले दोनों बदमाशों के खिलाफ 15-15 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। रविवार की सुबह एसओ सीबी मौर्य को मुखबिर ने सूचना दिया कि फरार चल रहा भैंस चोर करारी चैराहे पर मौजूद है। इस पर उन्होंने एसआई गिरिजा शंकर यादव, विश्वनाथ पाल के साथ चैराहे से युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम गुड्डू पुत्र तूफान निवासी रहीमपुर मौलानी बताया। तलाशी में गुड्डू के पास से पुलिस को तमंचा व कारतूस मिले। पुलिस ने गुड्डू के खिलाफ लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'