धनजंय सिंह
चायल,कौशाम्बी। चरवा थाना अंतर्गत रैयादेह माफी में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर कमरे में बंधी 7 बकरिया खोल ले गए। सुबह उठने पर जब मालिक ने अपना दरवाजा खोलना चाहा तो चोरों ने बाहर दरवाजे में कुंडी लगा रखी थी। लोगो को आवाज देने पर जब दरवाजा खोलकर बाहर आया तो देखा बगल के कमरे में दरवाजा खुला है और बकरिया गायब है। रैयदेह माफी निवासी चंद्र पाल बकरी पालक है। उसने 3 बकरे और 4 बकरिया पाल रखी। जिसे रात में चोर खोल ले गए। इन बकरे और बकरियों की मार्केट में कीमत लगभग 70 हजार है। चंद्रपाल ने चरवा थाने में इसकी सूचना दी है।