राकेश केशरी
कौशाम्बी का नाम रोशन किया बाल वैज्ञानिक रोहित ने
कौशाम्बी। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना वर्ष 2021-22 के अंतर्गत लखनऊ में 23 और 24 दिसंबर को आयोजित राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में कौशाम्बी जनपद से जवाहर नवोदय विद्यालय टेवा के दो बाल वैज्ञानिक रोहित कुमार एवं महेंद्र कुमार ने प्रतिभाग किया। जहाँ से बाल वैज्ञानिक रोहित कुमार के नवाचारी आइडिया पर आधारित मॉडल का चयन नेशनल लेवल इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी के लिए किया गया। समन्वयक जिला विज्ञान क्लब एवं जनपदीय नोडल (इंस्पायर अवार्ड) वसीम अहमद ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में 59 जनपद के 118 बाल वैज्ञानिकों ने अपने नवाचार मॉडल प्रस्तुत किए,जिसमें 10 बाल वैज्ञानिकों के नवाचारी मॉडल का चयन राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी के लिए किया गया। बाल वैज्ञानिक रोहित कुमार ने गाइड शिक्षक हेमंत सिंह के नेतृत्व में हाइड्रोलिक असिस्टेंट टॉयलेट सीटिंग अरेंजमेंट का नवाचारी मॉडल प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया , जिसे निर्णयकों एवं अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया और इनका चयन नई दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी के लिए किया गया। मुख्य अतिथि दीपक कुमार प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने रोहित को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बाल वैज्ञानिक रोहित की इस उपलब्धि के लिए नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, डॉ आशीष श्रीवास्तव, डॉक्टर एस के सिंह, विज्ञान संचालक आयुष साहू, संजय प्रजापति ने बधाई और शुभकामनाएं दी।