देश

national

राज्य स्तरीयटीम का चार दिवसीय दौरा पूरा,जाना कोटपा अधिनियम के अनुपालन की वास्तविक स्थिति

Saturday, December 17, 2022

/ by Today Warta




राकेश केसरी

कौशाम्बी। लखनऊ से आई राज्य स्तरीय टीम व गिरि विकास अध्ययन संस्थान, अलीगंज ने जनपद में 14 से 17 दिसंबर तक कोटपा अधिनियम 2003 के सम्बन्ध में अनुपालन स्थिति को देखा। टीम द्वारा जनपद में तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 की वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट राज्य स्तर पर प्रेषित की जाएगी। इस दौरान टीम ने जनपद में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 की धारा- 4,5,6 एवं 7 के अनुपालन की वास्तविक स्थिति जानने के लिए शनिवार को जनपद के शहरी क्षेत्र एवं ,ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय टीम व गिरि विकास अध्ययन संस्थान ने जनपद में सभी सरकारी,गैर सरकारी स्कूलों और सरकारी संस्थान, चिकित्सा इकाई व सार्वजनिक निकट बाजारों आदि का भ्रमण किया। जिसमे नोडल अधिकारी जिला तम्बाकू प्रकोष्ठ डॉ के०डी० सिंह, पुनीत श्रीवास्तव रीजनल कोआर्डिनेटर, उ.प्र वॉलेन्ट्री हेल्थ एसोसिएशन, जिला कार्यक्रम समन्यवक विष्णु गुप्ता एवं जिला कार्यक्रम सहायक वैभव कुमार सिंह ने भी सहयोग प्रदान किया गया। टीम द्वारा तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 की वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट राज्य स्तर पर प्रेषित की जाएगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'