राकेश केसरी
कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने आज अपने संसदीय कार्यालय सरसहाल विकास भवन मंझनपुर में शनिवार को जनसुनवाई की। जन-सुनवाई के दौरान लगभग ११२ प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें लगभग ३० प्रार्थना पत्रों का निस्तारण जो पुलिस विभाग व सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष के जारिये व मौके पर बुलाकर किया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से निष्पक्ष मौके की जॉच कर अतिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने को निर्देशित किये। जनसुनवाई के दौरान विकास खण्ड विकासखंड सरसावा के गांव खेरवा बरौला के शिव बाबू पुत्र राम दुलारे व देवीदयाल पुत्र स्वर्गीय गया प्रसाद रोशनी बानो पत्नी जमील अहमद व आशा देवी पत्नी धर्मराज ने प्रधानमंत्री आवास के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया बल रहा के आचार्य शिव बहादुर अग्रहरी ने २०० मीटर कच्चा मार्ग में रास्ता पक्का बनाए जाने का प्रार्थना पत्र दिया राम लोटन पुत्र सुंदर निवासी फरीदपुर सांवरो अपनी समस्या रखी मुकीमपुर गांव की सुनीता देवी बेला देवी व नीलम ने मुख्यमंत्री आवास के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया इसी प्रकार विकासखंड मंझनपुर के थाना अलावलपुर के ग्रामीण रमेश चंद पुत्र नंदलाल उर्मिला देवी पत्नी अशफीर्लाल स्वरूपरानी पत्नी सवारे ने प्रधानमंत्री आवास के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया जिस पर कौशाम्बी सांसद ने आवास दिलाये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी कौशाम्बी को प्रार्थीगणो की पात्रता की जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने को निर्देशित किये। इसी तरह राजस्व विभाग से सम्बन्धित दर्जनों शिकायतो के निस्तारण के लिये सांसद विनोद सोनकर ने सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारियो को आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने को निर्देशित किये। प्रार्थना पत्रों के निस्तारण करते हुए सांसद ने कहा कि जनता की समस्याओ का निस्तारण प्रमुखता पर होना चाहिए। यदि किसी प्रकार की लापरवाही पायी जाती है तो सम्बधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जनसुनवाई के दौरान डा० गुलाब कुशवाहा, आद्या पाण्डेय, भूपेन्द्र सिंह, जय प्रकाश विश्वकर्मा, संदीप मिश्रा, रमेश पाल, प्रशांत केसरी रानू विश्वकर्मा सांसद के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पाण्डेय आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।