देश

national

बारा थाना अंतर्गत हुई दुर्घटना में दो युवक घायल इलाज के लिए भेजा

Tuesday, December 6, 2022

/ by Today Warta



 रावेंद्र शुक्ला 

बारा। घटनाआज मंगलवार को समय लगभग 3:00 बजे प्रयागराज से रीवा जाते समय थाना बारा क्षेत्र अंतर्गत  डांडो चौराहे पर एक मारुति इग्निस mp20cg3375 एवं  बाइक up81bm2848 के मध्य टक्कर हो गई जिससे आगे जा रहे साइकिल सवार विद्यार्थी में भी टक्कर लग गई जिससे साइकिल सवार विद्यार्थी युवराज  यादव पुत्र सुरेश यादव उम्र 13 वर्ष ग्राम सोनरा हर्रो थाना बारा प्रयाग्रराज एवं  बाइक सवार उदय प्रताप सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह उम्र करीब 31 वर्ष निवासी जिगना थाना शंकरगढ़ प्रयागराज चोटिल हो गए जिन्हें उपचार हेतु शिवम हॉस्पिटल जारी भिजवाया गया। मारुति चालक एवं मारुति में सवार अन्य व्यक्तियों को कोई चोट नहीं है। शांति व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'