देश

national

वित्त नियंत्रक के तुगलकी फरमान के विरोध मे शिक्षकों ने डीएम को सौपा ज्ञापन

Tuesday, December 27, 2022

/ by Today Warta


राकेश केशरी

कौशाम्बी। प्रदेश अध्यक्ष के आह्वाहन पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जूनियर शिक्षक संघ, कौशाम्बी ने जिला अध्यक्ष राम प्रताप लाली के नेतृत्व मे जिलाधिकारी को दिया। वित्त नियंत्रक, प्रयागराज ने 22 दिसम्बर,2022 को एनपीएस के दायरे मे आने वाले समस्त शिक्षकों का प्रान आवँटन करते हुए एनपीएस कटौती का आदेश दिया है। जितने भी शिक्षकों का प्रान आवँटन नहीं हुआ होगा, ऐसे सभी शिक्षकों का दिसम्बर,2022 का वेतन अवरुद्ध करने का आदेश वित्त नियंत्रक ने जारी कर दिया है। जब से यह आदेश आया है, सभी शिक्षक परेशान व आक्रोशित है। वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा नई पेंशन योजना जबरदस्ती थोपे जाने के विरोध मे जूनियर शिक्षक संघ, कौशाम्बी 30, दिसम्बर 2022 को जनपद के सभी विकास खण्ड मे मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देंगे। 29 दिसम्बर 2022 को गुरु गोविन्द सिंह के अवकाश के संबंध मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कौशाम्बी ने सहमति दी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संगठन को बताया कि 1 जुलाई से 30 सितंबर तक सघन निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए  शिक्षक/शिक्षिकाओं का अवरुद्ध वेतन बहाल कर दिया है। रसोईया मानदेय, परिवर्तन लागत, फल वितरण की राशि जल्द ही विद्यालय के खाते मे भेजना की कार्यवाही चल रही। जल्द ही रूष्ठरू से संबंधित सभी देयको का भुगतान कर दिया जायेगा।जिला अध्यक्ष रामप्रताप लाली, जिला महामंत्री गुणेश तिवारी,मंडल संयुक्त मंत्री कमलेश तिवारी, संतोष कुमार शर्मा, मनोज कुमार, राजकुमार,संपूर्णानन्द, कृष्ण कांत, विनोद कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'