देश

national

एडीएम ने की आईजीआरएस व सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा

Tuesday, December 27, 2022

/ by Today Warta




राकेश केशरी

शिकायतों के निस्ताराण में गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित करने के निर्देश

कौशाम्बी। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) डॉ० विश्राम द्वारा उदयन सभागार में आई०जी०आर०एस० एवं सी०एम० हेल्पलाइन के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों से कहा कि 29 दिसम्बर तक सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित किया जाय, कोई शिकायत लम्बित न रहने पाये। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण न पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण में समय व गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित करने के साथ ही टाइप आख्या ही अपलोड करने के निर्देश दियें। इस अवसर पर सभी उपजिलाधिकारीगण, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार एवं ई-डी०एम० कीर्त कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'