देश

national

ईट लादकर कर चित्रकूट जा रहा ट्रैक्टर,अनियंत्रित होकर पलटा,तीन घायल,एक की मौत

Tuesday, December 27, 2022

/ by Today Warta



आलोक मिश्रा

सरायअकिल,कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गोराजू स्थित केबीएफ भट्ठे से सोमवार रात्रि 11 बजे चित्रकूट ईटा लादकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के बगल में बनी खाई में पलट गया,जिसमें 1 की मौत, 3 घायल हो गए,महेवा घाट थाना क्षेत्र के महेवा गांव निवासी अरविंद 19 पुत्र दुर्गा प्रसाद,लालमन 25 पुत्र तीरथ निवासी महेवा, बुलबुल 38 पुत्र बचानी,विमलेश 25 पुत्र भैयालाल निवासी अंधावा थाना महेवा घाट भगत पुरवा के पास महेवा घाट जाने के लिए साधन के इंतजार में थे,तभी ईट लदा ट्रैक्टर से लिफ्ट मांगे, ड्राइवर ने चारों युवकों को ट्राली के ऊपर बैठा लिया कुछ ही दूर चलने पर ईट लगा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के बगल की खाई में पलट गया। ट्रैक्टर की ट्राली पर बैठे चारों लोग ईट के नीचे दब गए और चीखने-चिल्लाने लगे,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्राली के नीचे दबे सभी चारों घायल युवकों को एंबुलेंस की मदद से जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बुलबुल पुत्र बचानी निवासी महेवा घाट की मृत्यु हो गई,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया,वहीं घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'