राजकुमार सरोज
सिराथू,कौशाम्बी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में नेहरू युवा केंद्र कौशाम्बी द्वारा जिला युवा अधिकारी गोपेश पाण्डेय के निर्देशन एवं लेखाकार विनय मिश्रा के मार्गदर्शन में विकास खण्ड मंझनपुर बैद्यनाथ अम्बिका प्रसाद मिश्र इण्टर कॉलेज, गंगापारी का पुरवा, टेन-टेवां मंझनपुर में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी कौशाम्बी की जिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता त्रिपाठी,विशिष्ट अतिथि प्रबंधक राहुल मिश्र की उपस्थिति एवं प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में दो दिवसीय खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़ 1600 मीटर बालक वर्ग में महेश कुमार प्रथम,शुभम सिंह द्वितीय,अच्छे लाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 800 मीटर दौड़ बालिका वर्ग अनीता देवी प्रथम,पिंकी द्वितीय, श्वेता देवी तृतीय, लंबी कूद बालिका वर्ग अनीता देवी प्रथम, पिंकी देवी द्वितीय, रिंकी और पूनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, कबड्डी में उदयभान की टीम विजेता एवं विपिन मौर्य की टीम उपविजेता रही, वॉलीबॉल में राहुल कुमार की टीम विजेता एवं महेश कुमार की टीम उपविजेता रही। खेलकूद प्रतियोगिता के क्रीड़ा प्रभारी उमेश कुमार साहू एवं विजय मिश्र के द्वारा सभी खेल सकुशल संपन्न कराए गए एवं विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल, ट्रॉफी, एवं पुरस्कार भी वितरण कराया गया। कार्यक्रम प्रभारी सत्यम केशरवानी एवं सभ्या जायसवाल द्वारा सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कौशिक त्रिपाठी, संकल्प त्रिपाठी, रमेश कुमार, उषा मैम आदि अध्यापकों सहित क्षेत्र के सैकड़ों युवक एवं युवतियां उपस्थित रहे।