राकेश केशरी
बैठक में उपस्थित रहे प्रधान व परिषदीय विद्यालयो के अध्यापक
कौशाम्बी। कड़ा विकास खण्ड के ब्लॉक संसाधान केंद्र कड़ा के प्रांगण में विधान परिषद सदस्य निर्मला पासवान की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों, स्थानीय प्राधिकारियों एवं प्रधानाध्यापकों की ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण संगोष्ठी सम्पन्न हुई। बीआरसी कड़ा में प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प, डीबीटी और शिक्षा के उन्मुखीकरण के कार्यक्रम के आरंभ में मुख्यातिथि और खंड शिक्षा अधिकारी डॉ किरन पांडेय ने दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ किया। विधान परिषद सदस्य निर्मला पासवान ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं शिक्षा उन्मुखीकरण प्रमुखता में है। मेरा प्रधानाध्यापकों और जन प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि डीबीटी के माध्यम से 1200 रुपये सीधे अभिभावकों के खाते में ड्रेस, जूता मोजा तथा कापी पेन के लिए भेजे गए हैं। उसका सदुपयोग बच्चों के लिए करें। बच्चों को नियमित स्कूल भेजें। विशिष्ट अतिथि डाइट प्राचार्य अनिल सिंह ने शिक्षा, शिक्षक और अभिभावक को विद्या के केंद्र बिन्दु रूप में परिभाषित किया। एसआरजी ओमप्रकाश सिंह ने कहा की अभिभावकगण जिसतरह बैंकों में धनार्जन के लिए निवेश करते हैं उसी तरह बच्चों के बेहतर भाविष्य हेतु प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय भेजना एक निवेश है। कार्यक्रम में शिक्षक रणविजय निषाद, श्रेया द्विवेदी, कमला सोनकर, दिनेश श्रीवास्तव, प्रभाकर मिश्र, रणधीर सिंह, किशोर कुमार गुप्ता, रामकृष्ण, सुरेन्द्र मौर्य, डाइट प्रवक्ता देवेन्द्र मिश्र, अरूण मिश्र, अफरोज आलम, संतोष कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक एवं प्रधान उपस्थित रहे।