राजीव गुप्ता
सराय अकिल,कौशाम्बी। देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना के पैर पसारने के बाद मंगलवार को सराय अकील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड से बचाव व उपचार के लिए तैयारियों की माक ड्रिल की गयी। सीएचसी प्रभारी डा. अरुण तिवारी के नेतृत्व में माक ड्रिल में कोरोना संक्रमित के रूप में वार्ड ब्वाय द्वारा कंट्रोल रूप पर तबियत बिगड़ने की सूचना दी गयी। जिसके बाद एंबुलेंस से मरीज को सीएचसी लाया गया। जिसके बाद मरीज को स्ट्रेचर से अस्पताल में ले जाया गया। वहां पर उसका ब्लड प्रेशर, शरीर का तापमान व आक्सीजन लेवल की जांच के बाद कोविड वार्ड में भर्ती किया गया। वहां उसे ड्रिप लगाने, आक्सीजन देने समेत सभी जरूरी उपचार दिया गया। नोडल अधिकारी डॉ0 विनय कुमार सिंह ने मॉकड्रिल का निरीक्षण किया। डा0 अरुण तिवारी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए अस्पताल पर सभी सुविधाओं से लैस 10 बच्चों का व 30 अन्य के लिए कुल 40 बेड का वार्ड तैयार है व आक्सीजन कांस्टेटर 10 लीटर का 30 व 5 लीटर का 27 मौजूद है व आक्सीजन पाईप लाईन प्लांट उप्लब्ध है। इस दौरान डॉ0 राम लोलारख,डा.वैभव आनंद, डॉं0 अशीष कुमार,धर्मेंद्र कुमार,राजू लाल आदि मौजूद रहे।