आलोक मिश्रा
गोपसहसा गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ती पोषाहार न वितरण करने से नाराज थे किसान यूनियन के लोग
सरायअकिल,कौशाम्बी। विकासखंड कौशाम्बी में वीडियो कार्यालय के सामने मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकतार्ओं ने जमकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि गोपसहसा गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ती कई महीनों से पोषाहार का वितरण नहीं कर रही है। प्रदर्शन के बाद यूनियन के कार्यकतार्ओं ने कौशाम्बी ब्लॉक के प्रांगण में बैठक भी किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष भान सिंह ने बताया कि किसानों की मुख्य समस्या बिजली बिल बकाया होने के कारण उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं उसे ना काटा जाए। गरीबों को शौचालय, आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन दिया जाए। इस मौके पर कौशाम्बी ब्लॉक के युवा अध्यक्ष नमो मिश्रा ब्लॉक उपाध्यक्ष राम छाया मौर्य, कल्लू बच्चा लाल छोटे लाल मानसिंह निशा देवी श्यामलाल सुमन देवी आदि किसान यूनियन के लोग इकट्ठा रहे।