आलोक मिश्रा
सरायअकिल,कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पलरा गांव के एक घर में बीती रात दीवाल से चढ़कर घर के अंदर कमरे का ताला तोड़कर सोने व चांदी के आभूषण समेत गृहस्थी का समान चोर उठा ले गए, मामले की सूचना भुक्तभोगी के द्वारा थाना पश्चिम शरीरा में दी गई, सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि सोमवार की बीती रात पलरा गांव निवासी गिरीश चंद पुत्र श्रीनाथ के घर चोरों ने दीवार फांद कर कमरे में लगे ताला को तोड़कर अंदर घुस गए अंदर रखा 7 तोला चांदी के आभूषण व 3 तोला सोने के आभूषण समेत करीब लाखों का समान उठा उठा ले गए।
मृतक विवेक के चाचा के घर हुई चोरी
जबकि अभी हाल में जनपद चित्रकूट में सड़क दुर्घटना में ज्ञान प्रकाश के लड़के विवेक की मौत हो गई थी,सोमवार की बीती रात मृतक के चाचा गिरीश चंद के यहां चोरों ने अपना निशाना बनाकर गहने समेत अन्य समान उठा ले गए इसकी सूचना थाना पश्चिम क्षेत्र में दी गई।