देश

national

आखिर कब होगी खाद बीज की दुकानों के सैंपल की जांच पूरी, कब होगी दोषियों पर कार्यवाही-अजय सोनी

Tuesday, December 27, 2022

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के नेता अजय सोनी ने कृषि विभाग की खानापूर्ति की कार्यवाही पर भारी नाराजगी जाहिर की है। साथ ही विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। अजय सोनी ने कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा करीब महीने भर से अधिक समय पूर्व खाद बीज की दुकानों से नकली खाद बीज के लिए गए सैंपल पर अभी तक कोई जांच की कार्यवाही पूरी होने या नहीं होने पर सवाल करते हुए विभाग के उच्चाधिकारियों से पूंछा है कि जिले की कई दुकानों से नकली खाद बीज के लिए जो सैंपल लिए गए थे उनकी जांच पूरी हुई या नहीं। आगे पूंछा कि अगर सैंपल की जांच पूरी हो गई हो तो विभाग के अधिकारियों ने अभी तक जांच को दबाए क्यूं बैठे हैं। गौरतलब है कि समर्थ किसान पार्टी के नेता अजय सोनी ने नवम्बर माह में कई दुकानों में नकली खाद बीज की बिक्री होने का आरोप लगाते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर ऐसी दुकानों पर समुचित कार्यवाही करने की मांग की थी। जिसपर कृषि विभाग के अधिकारियों ने जिले की खाद बीज की तमाम दुकानों में छापा मारा था और उन दुकानों से खाद बीज के सैंपल लिए थे। महीने भर से ज्यादा समय बीत जाने पर भी आज तक सैंपल जांच की कार्यवाही का कुछ अता पता नहीं चला। इस संबंध में उप कृषि निदेशक उदयभान गौतम से अजय सोनी ने पिछले सप्ताह भेंट कर लिए गए सैंपल की जांच के संबंध में पूंछतांछ कर जांच को सार्वजनिक करने की मांग की थी जिसपर उप कृषि निदेशक ने थोड़े दिन बाद सैंपल जांच के बारे में बताने को कहा था। करीब सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी अभी तक सैंपल जांच का कुछ पता नहीं चला। किसान नेता अजय सोनी ने कृषि विभाग द्वारा खाद बीज के लिए गए सैंपल की जांच के परिणाम को सार्वजनिक करने एवं दोषियों पर समुचित कार्यवाही करने की मांग की है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'