रावेंद्र शुक्ला
प्रयागराज। काशी तमिल कार्यक्रम के तहत सोमवार को 210 पर्यटकों का जत्था संगम पहुंचा। पर्यटकों का संगम तट पर भव्य स्वागत किया गया। तमिल मेहमानों ने संगम में स्नान किया। गंगा-यमुना की धारा और प्रवासी पक्षियों की अठखेलियों को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे। स्नान के बाद पर्यटकों ने शंकर विमान मंडपम, बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन किया। करेंगे। दोपहर में स्वामी नारायण मंदिर में भोजन करेंगे। पर्यटक आजाद पार्क में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। साहित्यकार गोविंदराजन तमिल पर्यटकों को भाषायी मदद के लिए टीम के साथ समन्वय कर रहे हैं।गोविंदराजन ने बताया कि पर्यटकों में महिलाएं, बच्चे और युवक शामिल हैं। सभी पर्यटक पहली बार प्रयागराज आए हैं। आजाद पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पर्यटक वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।