रावेंद्र शुक्ला
प्रयागराज : प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने को जोन संख्या-2ए में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चलाते हुए कुल 56 बीघा की भूमि पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। पीडीए के जोनल अधिकारी एवं ओएसडी ने जानकारी देते हुए बताया कि कटहुला गौसपुर में विकास साहू द्वारा 16 बीघा क्षेत्रफल में और इमरान द्वारा 40 बीघा में की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया है। उक्त कार्यवाही में जोनल अधिकारी के अतिरिक्त पुलिस बल एवं पीडीए प्रवर्तन की टीम उपस्थित रही।