देश

national

उधार दिए 5 लाख रुपये वापस मांगे तो बंधक बनाकर करवाया सामूहिक दुष्कर्म

Wednesday, December 21, 2022

/ by Today Warta



छतरपुर। उधार दिए पांच लाख रुपये वापस मांगे तो सहेली ही एक महिला की दुश्मन बन गई। आरोपित ने रुपये वापस देने के बहाने से पीड़िता को अपने घर बुलाया। सहेली के घर पहुंची तो आरोपित ने उसे बंधक बना लिया। घर में छह दिन तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान चार आरोपितों ने दुष्कर्म किया। किसी तरह से पीड़ित महिला बचकर निकली। वारदात शहर में पेप्टेक टाउन के पीछे स्थित इलाके में हुई। पीड़िता सोमवार देर शाम ओरछा रोड थाने पहुंची और अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में बताया। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपित महिला सहित दुष्कर्म करने वाले चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। ओरछा रोड थाना टीआई अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस के मुताबिक एक महिला ने पेप्टेक टाउन के पीछे इलाके में रहने वाली अपनी सहेली आरोपिता सोनाली उर्फ सुंदरी को पांच लाख रुपये उधार दिए थे। सुंदरी ने यह रकम अपनी बहन के इलाज के लिए ली थी। पीड़िता रुपये वापस मांगती तो आरोपित सुंदरी बहाने बना देती। बीती नौ दिसंबर को पीड़िता ने फोन किया तो सुंदरी ने कहा कि रुपयों का इंतजाम हो गया है, घर आ जाओ। पीड़िता घर पहुंची तो उसे बंधक बना लिया गया। इस दौरान आरोपित विजय, नीरज, गोपाल और पंकज ने बारी-बारी से पीड़िता से दुष्कर्म किया। सोमवार शाम ओरछा रोड थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 15 दिसंबर तक वह सहेली के घर में बंधक बनकर रही। इस दौरान रोजाना उससे आरोपितों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। 15 दिसंबर को किसी तरह से बचकर निकली। इस दौरान हालत ठीक नहीं थी तो थाने नहीं पहुंच पाई।

पुलिस ने रात में ही दबिश देकर पकड़े आरोपित

बता दें, पीड़िता ने सोमवार देर शाम आवेदन देकर अपने साथ हुई वारदात के बारे में बताया। पुलिस ने पड़ताल की तो शिकायत सही पाई गई। रात में ही महिला पुलिस अधिकारी ने पीड़िता के बयान दर्ज कर एफआइआर दर्ज की। इसके बाद रात में ही दबिश देकर ओरछा रोड थाना पुलिस की टीम ने सुंदरी और दुष्कर्म करने वाले चारों आरोपितों को पकड़ लिया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'