देश

national

मणिपुर में टूर पर जा रही स्कूल बस पलटने से 15 छात्रों की मौत, 22 भर्ती

Wednesday, December 21, 2022

/ by Today Warta



इम्फाल। मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को टूर पर जा रही एक स्कूल बस पलट गई। हादसे में कम से कम 15 छात्रों की मौत हो गई। कई छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल, यारिपोक की थीं। ये खौपूम की ओर टूर पर जा रही थी। 22 छात्रों को इम्फाल के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने दुख जताया है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर एसडीआरएफ और मेडिकल टीम को भेजा गया है। मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक, हादसा लोंगसाई तुबुंग गांव के पास ओल्ड कछार रोड पर हुआ।

बस में 36 छात्र और टीचर्स भी थे

बस में 36 छात्र और टीचर्स भी मौजूद थे। स्टडी टूर पर जाते वक्त बस ओल्ड कछार रोड पर फिसल गई। मृतकों में 5 छात्राएं हैं। घटना सुबह 11.30 बजे की है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दो बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने का दावा किया जा रहा है। बस थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल की थी, जो छात्रों को टूर पर ले जा रही थी।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'