मोहम्मद जमाल
उन्नाव। पीएम मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने न्यूयॉर्क में अभद्र टिप्पणी की है। इसके अलावा RSS पर भी निशाना साधा है । जिसको लेकर देशभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं व आरएसएस में आक्रोश है। अब देश भर में विरोध शुरू हो गया है। उन्नाव में भी शनिवार को बीजेपी व आरएसएस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। BJP ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला फूंका है। पाकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगे, बीजेपी पदाधिकारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। शहर के बड़ा चौराहा पर बीजेपी जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार व हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्ववेदी की अगुवाई में पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला फूंका गया है। पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी भी दी गई कि PM मोदी का अपमान देश नहीं सहेगा। वही मीडिया से बातचीत में बीजेपी जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल अली भुट्टो ने न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री जी के लिए जो शर्मनाक बयान दिया है, उससे जो देश के 135 करोड़ नागरिक है। यहां के वो आक्रोशित है और उसी आक्रोश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जनमानस ने उनका पुतला जलाकर आक्रोश जताया है। हिंदुस्तान के प्रत्येक जिले में और प्रत्येक राजधानी में इस तरीके के पुतला दहन का कार्यक्रम है। क्योंकि बिलावल ने इतना बड़ा घिनौना कार्य किया है कि उसने प्रधानमंत्री पर ही नहीं हमारे स्वयं सेवी संघ है। जो विश्व का सबसे बड़ा बड़ा संगठन है और राष्ट्रवादी विचारधारा का संगठन है। उस पर भी उसने उंगली उठाई है और उसके प्रति भी उसने ओछी हरकत की है और ऐसा बयान दिया है। बिलावल जरदारी भुट्टो का यहां पर पुतला जलाया गया है।